तमिलनाडु: जाति पूछकर दलित युवकों को निर्वस्त्र किया, पीटा और पेशाब किया; 6 गिरफ्तार
क्या है खबर?
तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले से चौंकाने वाला सामने आया है। यहां जाति पूछकर 2 दलित युवकों के साथ मारपीट की गई और अमानवीय व्यवहार किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 30 अक्टूबर की है। पीड़ित दलित युवक थमिराबरानी नदी से स्नान कर लौट रहे थे, तभी नदी के पास शराब पी रहे आरोपियों ने उनको रोककर मूल स्थान और जाति पूछी।
जाति बताने पर आरोपियों ने दोनों युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा और उन पर पेशाब कर दिया।
शर्मनाक
आरोपियों ने पीड़ितों को रातभर बंधक बनाए रखा
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मनोज और मरियप्पन के रूप में हुई। दोनों मणिमूर्तिश्वरम के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पीड़ितों को रातभर बंधक बनाए रखा और उनके पैसे भी छीन लिए।
पीड़ितों ने बताया कि उनसे छूटने के बाद वह पास के रिश्तेदार के घर गए, जहां से माता-पिता से संपर्क किया। उन्होंने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
गिरफ्तार आरोपी पोन्नुमनी (25), नल्लामुथु (21), आयिरम (19), रामर (22), शिवा (22) और लक्ष्मणन (22) हैं।
विवाद
मध्य प्रदेश के पेशाब कांड ने देश में मचाया था हड़कंप
इस साल जुलाई में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था।
मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला का आदिवासी पर पेशाब करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसके घर के अवैध हिस्सों पर बुलडोजर चलाया गया था।