LOADING...
नोएडा: मानव बलि के लिए किया सात वर्षीय बच्ची का अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा: मानव बलि के लिए किया सात वर्षीय बच्ची का अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: मानव बलि के लिए किया सात वर्षीय बच्ची का अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार

Mar 16, 2022
11:47 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने कथित तौर पर मानव बलि के लिए एक सात वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्ची को भी आरोपियों के पास से सुरक्षित बचा लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान सोनू और उसके सहयोगी नीटू के तौर पर हुई है और पुलिस तांत्रिक समेत मामले में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

घटना

तांत्रिक की सलाह पर किया बच्ची का अपहरण

मीडिया रिपोर्ट्स के एक अनुसार, बच्ची के पड़ोस में रहने वाले और मामले में आरोपी सोनू की शादी नहीं हो रही थी। जब वह एक तांत्रिक के पास गया तो उसने भगवान को खुश करने के लिए बलि का सुझाव दिया। पुलिस ने बताया कि तांत्रिक की पहचान हो गई है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों ने सेक्टर 63 थाने के तहत आने वाले छिजारसी गांव से बच्ची का अपहरण किया था।

जानकारी

13 मार्च से लापता थी बच्ची

नोएडा के DCP हरीश चंद्र ने बताया कि बच्ची 13 मार्च से लापता थी। सब जगह तलाशी के बाद जब ग्रामीणों को बच्ची का पता नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई और CCTV कैमरों में दिखने वाले करीब 200 लोगों को ट्रैक किया गया। इनमें से दो लोगों की निशानदेही की गई और सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

बयान

होली पर बलि देने की थी योजना

DCP ने बताया कि सोनू बच्ची पड़ोस में ही रहता था और उसकी शादी नहीं हो रही। उसने सतेंद्र नामक तांत्रिक से संपर्क किया, जिसने बताया कि अगर किसी इंसान की बलि दी जाएगी तो उसकी शादी हो सकती है। इसके बाद आरोपियों ने बच्ची का अपहरण किया और होली पर उसकी बलि देने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रयासों के चलते बच्ची को सुरक्षित बचाया जा चुका है और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

Advertisement

सम्मान

पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी की बहन बागपत जिले में रहती है। अपहरण के बाद बच्ची को बागपत में रखा गया था और वहीं पर उसकी बलि देने की योजना थी, लेकिन आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने बागपत से बच्ची को सुरक्षित हालत में बरामद कर लिया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है।

Advertisement