लीबिया की जेल से रिहा 17 भारतीय दिल्ली पहुंचे, ट्रैवल एजेंट्स की धोखाधड़ी के थे शिकार
लीबिया की त्रिपोली जेल से रिहा 17 भारतीय युवा रविवार रात को दिल्ली पहुंच गए। इनमें से अधिकतर हरियाणा और पंजाब के हैं। युवकों को नौकरी के लिए इटली भेजने के नाम पर धोखा दिया गया था, लेकिन ट्रैवल एजेंट्स की धोखाधड़ी के शिकार होने पर उन्हें लीबिया की जेल में 6 महीने तक रहना पड़ा। दिल्ली लौटने पर युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे अपने परिवार से गले लगकर रोते नजर आ रहे हैं।
युवाओं को लीबिया में बेच दिया गया था
पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रमजीत साहनी ने इनकी रिहाई में अहम भूमिका निभाई। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, साहनी के कार्यालय ने बताया कि इन लोगों को पहले भारत से दुबई लाया गया। इसके बाद मिस्र और यहां से लीबिया के जुवारा में एजेंट समूह ने उनको बेच दिया। लीबिया में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय की मदद से इनको छुड़ाया गया। इस दौरान भारतीय दूतावास ने इनकी जरूरतों का ख्याल रखा और उनकी वापसी की टिकट भी कराई।