महाराष्ट्र: जलगांव में पपीतों से भरा ट्रक पलटने से उसमें सवार 16 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के जलगांव में हृदय विदारक घटना सामने आई है। राजाओन गांव में रविवार रात एक मंदिर के पास पपीतों से भरा ट्रक पलटने के बाद उसके नीचे दबने से उसमें सवार 16 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कराकर शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
तकनीकी खामी के चलते पलटा ट्रक
लाइव हिंदुस्तान के अनुसार जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) चंद्रकांत गवली ने बताया कि पपीतों से भरा ट्रक जलगांव की ओर जा रहा था। उसमें करीब 25 मजदूर भी सवार थे। राजाओन गांव में एक मंदिर के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में सवार दो बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई तथा चालक सहित पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रक में तकनीकी खामी के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
ASP गवली ने बताया कि हादसे में हुसैन मुस्लिम मनियार (30), सरफराज ताडवी (32), दिगंबर सपकले (55), नरेन्द्र वाघ (25), दिलदार ताडवी (20), अशोक वाघ (40), दुर्गाबाई अदकमोल (20), गणेश मोरे (5), सागर वाघ (3), शारदा रमेश मोरे (15), संगीता अशोक वाघ (35), यमुनाबाई इंगल (45), कमलाबाई मोरे (45), सबनूर ताडवी (53) और संदीप भालेराव (25) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में चालक सहित पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उनका उपचार जारी है।
ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला
ASP गवली ने बताया कि मामले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। मामले में ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 B (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर व्यक्त किया शोक
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' इसी तरह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'जलगांव में ट्रक के पलटने से कई लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। मृतकों के परिवार से साथ मेरी संवदेनाएं हैं।'
रविवार को आंध्र प्रदेश में हुई थी 14 लोगों की मौत
बता दें कि आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में भी रविवार को ऐसा ही खतरनाक सड़क हादसा हुआ था। वहां एक मिनी बस अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर के दूसरी ओर जाकर तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। इस भयानक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और मात्र चार बच्चे बच पाए थे। बस में कुल 18 लोग सवार थे और चित्तूर के मदनपल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे।