आंध्र प्रदेश: कुरनूल जिले में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, तड़के लगभग 3:30 बजे कुरनूल के वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास 18 लोगों को लेकर जा रही एक मिनी बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बस सड़क किनारे पलट गई। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर है।
डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर ट्रक से टकराई बस
बताया जा रहा है कि तेज गति से चल रही मिनी बस डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर ट्रक से टकराई थी। हादसे से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
कुरनूल से 25 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
कुरनूल के पुलिस अधीक्षक (SP) के फकीराप्पा ने NDTV से बात करते हुए बताया कि हादसे के समय बस में 18 लोग सवार थे। हादसा कुरनूल से लगभग 25 किलोमीटर दूर गांव के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि बस में सवार यात्री चित्तूर जिले के मदनपल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोगों के शव बुरी तरह फंस गए। मशीनों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया है।
मुख्यमंत्री जगनमोहन ने घटना पर जताया दुख
मृतकों में एक बच्चा और आठ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि क्या बस के ड्राइवर को नींद आने की वजह से उसका नियंत्रण खो गया था या टायर फटने जैसे किसी दूसरे कारण के चलते यह हादसा हुआ है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कुरनूल में इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से राहत और बचाव कार्य और चिकित्सा सहायता में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।
हादसे के बाद की तस्वीर
राज्य में शनिवार को भी हुआ था हादसा
राज्य में बीते दो दिनों में हुआ यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले शनिवार को विशाखापट्टनम जिले में एक बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख जताया था। उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम जिले में हुए हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं।