झारखंड: एक दर्जन युवकों ने 15 साल की लड़की से 30 बार किया गैंगरेप
सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन झारखंड के खूंटी जिले में एक नाबालिग से गैंगरेप का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। इस नाबालिग से हवस के भूखे एक दर्जन युवकों ने एक या दो बार नहीं बल्कि 30 बार गैंगरेप किया। अब नाबालिग लड़की से अपने साथ हुई बर्बरता का न्याय मिलने की राह देख रही है।
दोस्ती करने के बाद शुरू हुआ गैंगरेप का सिलसिला
पीड़ित लड़की ने बताया कि करीब साढ़े तीन महीने पहले वह खूंटी स्थित बाजार में गई थी। वहां उसकी मुलाकात बगडू निवासी बजरंग नाम के युवक से हो गई। बजरंग की उससे दोस्ती हो गई और वह मिलने-जुलने लग गए। तीन महीने पहले बजरंग उसे अपने दोस्त सूरज के साथ बाइक पर बैठाकर सिंबुकेल गांव ले गया। वहां उसे हड़िया (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) पिलाकर उसका गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल फोन भी ले लिया।
मोबाइल देने के बहाने बुलाकर करते रहे गैंगरेप
पीड़िता ने बताया कि वह जब भी बजरंग को उसका मोबाइल लौटने के लिए फोन करती तो वह उसे फोन देने के बहाने बुला लेता और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप करता। उसने घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। उसने तीन महीने तक अपने अलग-अलग दोस्तों के साथ मिलकर करीब 30 बार उसका गैंगरेप किया। अंत में उसने आरोपियों की शिकायत करने की ठान ली।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश हुई पीड़िता
पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में सबसे पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पारा लीगल वलेंटियर खुशबू खातून को बताया। इसके बाद गत 24 फरवरी को खुशबू ने उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया और शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान कमेटी ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से सही तरह से कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्वीट पर शुरू हुई कार्रवाई
लड़की से गैंगरेप का मामला पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गया। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गत सोमवार को ट्वीट करते हुए पीड़िता की मदद के लिए पारा लीगल वलेंटियर खुशबू की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'इस बेटी की मदद करने के लिए धन्यवाद खुशबू जी। खूंटी उपायुक्त उचित कार्रवाई कर बिटिया का मेडिकल, काउंसलिंग और न्यायिक मदद कर सूचित करें। खूंटी पुलिस त्वरित अपराधियों को गिरफ्तार कर सूचित करें।'
मुख्यमंत्री टि्वटर के जरिए सुन रहे शिकायत
15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद से ही सोरेन ने ट्विटर को शासन चलाने का साधन बना दिया है। वह नियमित रूप से टि्वटर पर अधिकारियों को निर्देश देते हैं और शिकायतों की सुनवाई भी करते हैं। इसकी खासी चर्चा है।
मुख्यमंत्री के ट्वीट करते ही एक्शन में आया प्रशासन
मुख्यमंत्री के ट्वीट करते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में आ गया। प्रशासन की ओर से पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा इस केस को स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत सुना जाएगा। साथ ही साथ, विक्टिम कंपनसेशन के तहत लाभ पहुंचाने की कार्यवाही जारी है।
पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खूंटी जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच भी कर दी गई है। खूंटी CWC सदस्य बैजनाथ ने बताया कि पीड़िता आगे पढ़ना चाहती है और उसका जल्द ही स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा।