Page Loader
मध्य प्रदेश: बच्ची से तीन दिन में पांच बार रेप, नौ में से सात आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: बच्ची से तीन दिन में पांच बार रेप, नौ में से सात आरोपी गिरफ्तार

Jan 17, 2021
12:17 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के उमरिया में हैवानियत का खून खौला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पहले सात लोगों ने एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ दो दिन तक गैंगरेप किया और फिर दो ट्रक ड्राइवरों ने भी उसे अपना शिकार बनाया। पुलिस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि ये मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब महिलाओं के खिलाफ अपराध पर जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकार 'सम्मान अभियान' चला रही है।

मामला

लॉकडाउन में मां के साथ रहने उमरिया आई थी पीड़िता

नौवीं की छात्र पीड़िता जबलपुर में सरकारी नौकरी करने वाले अपने पिता के साथ रहकर पढ़ाई करती थी और लॉकडाउन में अपनी मां के पास रहने के लिए उमरिया आई थी। इस 11 जनवरी को जब बच्ची खरीददारी करने सब्जी मंडी गई थी, तब राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह नामक दो युवक उसे घुमाने के बहाने बाइक पर अपने साथ ले गए। वे दोनों बच्ची को पास के ही भरौला-छटन के जंगल ले गए और वहां उसके साथ रेप किया।

गैंगरेप

ढाबे पर ले जाकर सात आरोपियों ने किया गैंगरेप

पुलिस के अनुसार, इसके बाद दोनों आरोपी बच्ची को नेेशनल हाईवे-43 पर मौजूद एक ढाबे पर ले गए। यहां ढाबा संचालक पारस सोनी और उसके साथियों मानू केवट, ओंकार राय, ईतेंद्र सिंह और रजनीश चौधरी ने भी बच्ची के साथ गैंगरेपर किया। सभी आरोपियों ने पीड़िता को रातभर ढाबे पर बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गैंगरेप करते रहे। इसके बाद मुख्य आरोपी राहुल और आकाश उसे फिर से जंगल ले गए और उसके साथ रेप किया।

अन्य आरोपी

दो ट्रक ड्राइवरों ने भी उठाया बेबसी का फायदा

पुलिस ने बताया कि जब बच्ची ने आरोपियों से अपने बड़े पापा के साथ कटनी भेजने की मिन्नतें कीं तो उन्होंने अपने ही पहचान के एक ट्रक ड्राइवर रोहित यादव के साथ उसे ट्रक में बैठा दिया। उसने भी पीड़िता का रेप किया और उसे विलायत कला-बड़वारा के टोल नाका पर छोड़कर चला गया। बच्ची ने यहां से उमरिया जाने जाने के लिए एक अन्य ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट मांगी और उस ड्राइवर ने भी उसका रेप किया।

जांच

पहले भी बच्ची का गैंगरेप कर चुके थे आरोपी

शुक्रवार सुबह अपने घर पहुंच कर बच्ची ने अपनी आपबीती बताई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले में कई छापे मार चुकी है और अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपियों राहुल और आकाश के 4 जनवरी को भी बच्ची का अपहरण करने और अपने पांच साथियों के साथ दो दिन तक उसका गैंगरेप करने की बात भी सामने आ रही है।

जानकारी

'सम्मान अभियान' के बीच छह दिन में चौथा मामला

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार के 'सम्मान अभियान' के बीच ये पिछले छह दिन में ये महिलाओं के साथ घिनौने अपराध का चौथा मामला है और इनसे महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।