बिहार: आसमानी बिजली गिरने से 24 घंटे में 12 की मौत, घरों में रहने की अपील
क्या है खबर?
बिहार में भीषण बारिश के साथ आसमानी बिजली का कहर जारी है। प्रदेश के 7 जिलों में पिछले 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की मौत हुई है।
यह जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है। पत्र में बताया गया है कि 24 घंटे में जमुई में 3, कैमूर में 3, रोहतास में 2 और सहरसा, सारण, भोजपुर और गोपालगंज में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक जताया है।
मुआवजा
मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
बिहार सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में सुरक्षित रहें। उन्होंने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी सुझाव के अनुपालन को कहा है।
बता दें कि बिजली गिरने से हर साल 2,000 से अधिक मौतें होती हैं।
ट्विटर पोस्ट
बिहार सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया
In the last 24 hours, 12 people have died due to lightning strikes in Bihar, ex-gratia of Rs 4 lakhs each to be given to families of the deceased persons: CMO pic.twitter.com/rDAhBaWtUf
— ANI (@ANI) July 8, 2024