जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में मिनी बस खाई में गिरी, 11 यात्रियों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां के सावजियाना गांव के पास एक मिनी बस खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई है और 25 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना राहत और बचाव अभियान चला रही है और अब तक कई घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा चुका है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्विटर पर लिखा, 'पुंछ के सावजियान में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पुंछ के सवाजियान में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।' उन्होंने पुलिस और प्रशासन को घायलों सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
सावजियाना से मंडी जा रही थी बस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बस सावजियाना से मंडी जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं, जिनमें भारी संख्या में लोगों को घटनास्थल के पास देखा जा सकता है। बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में 39 जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इस हादसे में छह जवानों की मौत हुई थी।
जून में उत्तराखंड में हुआ था बड़ा हादसा
जून में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस खाई में गिरने से उसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गई थी। बस में मध्य प्रदेश के रहने वाले 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत कुल 30 लोग सवार थे और सभी चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। हादसे में जिंदा बचे बस के ड्राइवर ने बताया कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। उसने गाड़ी को पहाड़ की तरफ घुमाने की कोशिश की, लेकिन यह टकराकर खाई में जा गिरी।