आंध्र प्रदेश: 10वीं के छात्र को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया गया, इलाज के दौरान मौत
आंध्र प्रदेश के बपाटला से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने 10वीं कक्षा के एक छात्र को जिंदा जला दिया। मृतक की पहचान 15 वर्षीय अमरनाथ के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक, छात्र ट्यूशन के लिए जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
साइकिल से ट्यूशन जा रहा था छात्र
घटना चेरुकुपल्ली मंडल के राजावोलू गांव में आज सुबह की बताई जा रही है। छात्र साइकिल से ट्यूशन जा रहा था, तभी रेडलापलेम के पास कुछ लोगों ने उसे रोका और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लड़के के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और फौरन आग बुझाई। गंभीर जली अवस्था में छात्र को गुंटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल ले जाते हुए छात्र बार-बार 'वेंकी' नामक शख्स का नाम ले रहा था। अस्पताल में दिए बयान में लड़के ने पुलिस से कहा कि वेंकटेश्वर रेड्डी और कुछ अन्य लोगों ने उसे जलाया है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश पुलिस ने हत्या और POCSO की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पीड़ित की बहन और आरोपी के संबंध को लेकर हत्या होने का शक
मिरर नाउ के मुताबिक, बपाटला के पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया, "आज सुबह 6 बजे के करीब 10वीं कक्षा का छात्र अमरनाथ ट्यूशन के लिए जा रहा था। तभी 4 अज्ञात लोगों ने उसे घेर कर आग लगा दी। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। हमारा शक है कि मुख्य आरोपी का पीड़ित छात्र की बहन के साथ संबंध है। इसी वजह से छात्र पर ये हमला हुआ है।"
आरोपी पर पीड़ित की बहन को परेशान करने का आरोप
छात्र के परिजनों का आरोप है कि आरोपी वेंकेटेश्वर पीड़िता की बहन को परेशान कर रहा था। दावा किया गया है कि पीड़ित छात्र की बहन जिस कॉलेज में पढ़ती है, उसके आसपास वेंकटेश्वर घूमता रहता था। इसे लेकर छात्र और वेंकटेश्वर के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी। छात्र के दादा ने भी कहा है कि अमरनाथ की हत्या के लिए उसकी बहन को परेशान करने वाला लड़का जिम्मेदार है।