#NewsBytesExclusive: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए धर्मेंद्र ने सुझाया था मजेदार नाम
इन दिनों फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' खूब चर्चा में है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कुछ लोगों को इसका इतना लंबा नाम अखर रहा है। यहां तक कि खुद फिल्म के कलाकार भी इस नाम से संतुष्ट नहीं थे। यह खुलासा किया है फिल्म में सहायक भूमिका निभा रहीं ग्रुशा कपूर ने। हाल ही में उन्होंने न्यूजबाइट्स हिंदी से खुलकर बात की। आइए जानते हैं ग्रुशा ने क्या कुछ कहा।
सबसे पहले फिल्म के बारे में जानिए
ग्रुशा इस फिल्म में सहायक भूमिका में नजर आएंगी। उनका कहना है कि यह एक शानदार फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। फिल्म में उनका किरदार मजेदार है। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं, वहीं धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म का नाम कुछ ज्यादा लंबा नहीं है?
फिल्म के नाम पर जब ग्रुशा से बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया, "हमारी भी यही प्रतिक्रिया थी, जब हमें पता चला कि फिल्म के लिए यही नाम तय कर दिया गया है। हम जब शूट कर रहे थे तो इसका नाम 'प्रोडक्शन नंबर 30' था। हमें कहीं से कहीं तक यह उम्मीद नहीं थी कि फिल्म का टाइटल इतना लंबा रखा जाएगा।" ग्रुशा के मुताबिक, जब फिल्म के नाम में बदलाव नहीं हुआ तो उन्हें बड़ी हैरानी हुई।
"काश निर्माता-निर्देशक धरम जी की बात मान लेते"
ग्रुशा ने बताया कि फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने एक बढ़िया नाम सुझाया था। उन्होंने कहा, "धरम जी ने बड़ा अच्छा नाम इस फिल्म का सुझाया था। काश निर्माता-निर्देशक ने तवज्जो दी होती। मुझे डिंपल मैम (डिंपल कपाड़िया) ने बताया था कि धरम जी चाहते थे कि फिल्म का नाम 'लोहे की लुगाई' रखा जाए, क्योंकि इसमें कृति रोबोट बनी हैं, युवा इससे तुरंत जुड़ते। इतना मजेदार और शानदार नाम था। हालांकि, अंतिम फैसला तो निर्माता-निर्देशक का ही होता है।"
"सेट पर धरम जी ने किया हीरो-हीरोइन को फेल"
धमेंद्र संग काम करने के अनुभव पर ग्रुशा ने कहा, "धरम जी बहुत प्यारे हैं। पूरा हिन्दुस्तान उनसे प्यार करता है। इतने वरिष्ठ कलाकार हैं, लेकिन घमंड बिल्कुल नहीं है। आज की पीढ़ी को उनसे सीखना चाहिए।" उन्होंने कहा, "सेट पर जब गाना शूट हो रहा था तो हीरो-हीरोइन की एंट्री पर हो-हल्ला नहीं हुआ, लेकिन धरम जी के आते ही पूरा सेट तालियों से गूंज उठा। मेरा सौभाग्य है कि मुझे धरम जी संग काम करने का मौका मिला।"
शाहिद और कृति के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
शाहिद और कृति का जिक्र कर ग्रुशा बाेलीं, "कृति का स्वभाव बहुत प्यारा है। शाहिद और कृति दोनों ही काफी बेहद पेशेवर हैं। अपने काम को लेकर समर्पित हैं। समय पर आते हैं और दूसरों के समय की भी कद्र करते हैं।" निर्माता के बारे में ग्रुशा कहती हैं, "मैडॉक फिल्म्स मेरे लिए घर जैसा हो गया है। दिनेश विजान अपनी फिल्म की पूरी यूनिट का खास ख्याल रखते हैं। वह अपनी टीम की हरसंभव मदद करते हैं।"
नपोटिज्म कहां नहीं है?- ग्रुशा
'हवा' और 'हे प्रभु' जैसे कई चर्चित टीवी धारावाहिकों में दिख चुकीं ग्रुशा के पिता रंजीत कपूर जाने-माने लेखक और निर्देशक हैं, वहीं अन्नू कपूर उनके चाचा हैं। जब उनसे नेपोटिज्म पर बात हुई तो वह बोलीं, "राजनीति में तो सबसे ज्यादा नेपोटिज्म होता है तो फिर क्यों सिर्फ बॉलीवुड का नाम उछाला जाता है? अपने किसी खास के बलबूते ब्रेक आपको भले ही यहां आसानी से मिल जाएगा, लेकिन टिके रहने के लिए आखिरकार आपकी प्रतिभा ही काम आएगी।"
इब्राहिम अली खान के साथ 'दिलेर' में नजर आएंगी ग्रुशा
ग्रुशा ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस मैडॉक्स फिल्म्स के बैनर तले ही उनकी फिल्म 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। उनके पास मैडॉक्स की ही फिल्म 'दिलेर' भी है। वह बोलीं, "इसमें 3 मुख्य किरदार हैं, जिनमें इब्राहिम अली खान के साथ मेरा किरदार भी महत्वपूर्ण है। हम शूटिंग पूरी कर चुके हैं। यह फिल्म सिनेमाघराें मे आएगी।" ग्रुशा 'हाफ लव हाफ अरेंज्ड' का दूसरा सीजन शूट करने वाली हैं। फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' भी उनके पास है।