#NewsBytesExclusive: कोरोना के कारण बने डिलीवरी बॉय, आज स्कॉटलैंड के स्टार क्रिकेटर हैं क्रिस ग्रेव्स
स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह रनों से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड 53/6 के स्कोर के साथ मुश्किल में थी, लेकिन क्रिस ग्रेव्स ने 45 रन बनाकर अपनी टीम को 140/9 के स्कोर पर पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने दो विकेट भी चटकाए और 'मैन ऑफ द मैच' हासिल किया। ग्रेव्स के सफर और संघर्षों को जानने के लिए उनके साथ न्यूजबाइट्स ने खास बातचीत की है। आइए जानें।
ग्रेव्स ने खेले हैं केवल दो अंतरराष्ट्रीय मैच
बता दें ग्रेव्स ने अब तक केवल दो अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं। उन्होंने खेले गए दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 45 रन बनाए हैं और तीन विकेट भी हासिल किए हैं।
कोरोना के कारण बनना पड़ा था अमेजन ड्राइवर
31 वर्षीय ग्रेव्स को कोरोना काल में डिलीवरी बॉय की नौकरी करनी पड़ी थी, उनके अपनी कहानी को काफी रोचक बताया। उन्होंने कहा, "कोविड के समय सभी को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। मैं फुलटाइम क्रिकेट में आ चुका था। मुझे पैसे कमाने के लिए अलग तरीकों को खोजना था। ऐसा तब तक के लिए था जब तक कि हमें दोबारा मैदान पर वापसी के संकेत नहीं मिलते।" ग्रेव्स ने खुद को व्यस्त रखने के लिए यह नौकरी की थी।
कोरोना के कारण पूरा सीजन मिस करने का पड़ा विश्व कप की तैयारियों पर असर- ग्रेव्स
कोरोना के कारण स्कॉटलैंड की टीम ने पूरा 2020 सीजन मिस किया था और ग्रेव्स ने हमें बताया कि इसका टी-20 विश्व कप की तैयारियों पर क्या असर पड़ा। उन्होंने कहा, "मैच प्रैक्टिस काफी अहम है। मैच के अलावा ऐसी कोई चीज नहीं है जिससे कि आप खुद को तैयार कर सकें। हमने क्षेत्रीय मैच खेले, लेकिन जाहिर तौर पर मैच प्रैक्टिस का कोई तोड़ नहीं है। कठिन टीमों के खिलाफ खेलने की तैयारियों पर इसका असर पड़ा था।"
बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट गिरने पर क्या थी ग्रेव्स की रणनीति?
ग्रेव्स ने बताया कि जब छह विकेट गिर चुके थे तो उन्होंने मार्क वाट के साथ मिलकर पारी को धीमा करने का प्लान बनाया था। उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि यह आसान लगा, लेकिन यह बिल्कुल आसान नहीं था। हमारा प्लान परिस्थिति को समझना और देखना था कि गेंद क्या हरकत कर रही है। ओस को देखते हुए हमने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की। हमने ढीली गेंदों का फायदा उठाने का मन बनाया था।"
ग्रेव्स को तेजी से मशहूर होने की नहीं थी उम्मीद
ग्रेव्स ने लगभग 10 दिन पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है और उन्हें खुद इतनी तेजी से मशहूर होने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया, "मैं चीजों को आराम से लेने वाला इंसान हूं। मैंने इन सारी चीजों को इतनी तेजी से होने के बारे में एक सेकेंड के लिए भी नहीं सोचा था। सफर का यह हिस्सा यादगार बन गया है। कठिन समय में हमने जितनी मेहनत की है उसी का हमें फल मिल रहा है।"
डिविलियर्स हैं स्विच हिट के लिए ग्रेव्स की सबसे बड़ी प्रेरणा
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ग्रेव्स ने स्विच हिट का बेहतरीन इस्तेमाल किया था और अब उन्होंने इसके लिए प्रेरणा देने वाले खिलाड़ियों का नाम बताया है। उन्होंने बताया, "यह ऐसा शॉट है जिसकी तैयारी मैं कई सालों से कर रहा हूं। मैं इसे खास तौर से स्पिनर्स के खिलाफ इस्तेमाल करता हूं। संभवतः मैं अपनी प्रेरणा ग्लेन मैक्सवेल और केविन पीटरसन से लेता हूं, लेकिन मेरी मुख्य प्रेरणा एबी डिविलियर्स हैं।"
कैलिस और गिब्स रहे हैं मेरे रोल मॉडल- ग्रेव्स
रोल मॉडल के बारे में पूछने पर ग्रेव्स ने इसे काफी कठिन सवाल बताया क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के तीन दिग्गजों को देखते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने बताया, "बचपन में मैंने जोंटी रोड्स और हर्शल गिब्स को देखकर इस खेल को चुना था। हालांकि, मेरे सबसे बड़े रोल मॉडल जैक कैलिस और गिब्स होने चाहिए। दोनों काफी अलग-अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन मैंने हमेशा इनकी ओर ही देखा है और इनके जैसा बनने की प्रेरणा हासिल की है।"