#NewsBytesExclusive: युवराज के डेब्यू, करियर और रिटायरमेंट को लेकर पिता योगराज से खास बातचीत
क्रिकेट जगत में युवराज सिंह के पिता योगराज की सख्ती को लेकर कई कहानी और किस्से प्रसिद्द हैं। युवराज ने भी कई बार मीडिया में योगराज को एक सख्त पिता बताया है। लेकिन हमसे बातचीत के दौरान युवराज के करियर पर बात करते हुए पिता योगराज कई बार इमोश्नल हो गए। NewsBytes से बातचीत में योगराज ने युवी के 'युवराज' बनने की पूरी कहानी बताई और साथ ही युवराज के करियर और रिटायरमेंट पर भी खुल कर बातचीत की।
मैं महान क्रिकेटर बनना चाहता था- योगराज सिंह
युवराज के पिता योगराज सिंह ने भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे खेले हैं। योगराज से जब हमने उनके करियर पर सवाल पूछा तो वह दुखी होकर बोले कि, "जब मैं टीम से बाहर हुआ, तो लगा कि सब कुछ खत्म हो गया।" योगराज ने कहा, "मैंने भगवान से एक और ज़िंदगी मांगी। क्योंकि मैं एक महान क्रिकेटर बनना चाहता था। मैं विव रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स जैसा क्रिकेटर बनना चाहता था।"
जब डेढ़ साल के युवराज ने तोड़ा कांच
युवराज के करियर के सर्वश्रेष्ठ लम्हे के बारे में पूछने पर योगराज ने कहा कि उनके लिए किसी एक लम्हे को डिफाइन करना मुश्किल होगा। लेकिन आगे उन्होंने बताया कि एक पल ज़रूर है, जो वह कभी नहीं भूल पाएंगे। योगराज ने बताया कि जब युवराज महज़ डेढ़ साल के थे, तो उन्होंने युवराज को प्लास्टिक का एक बैट और कुछ गेंद दी। युवराज को बल्ला पकड़ना सिखाया और फिर युवी ने अपनी बेहतरीन शॉट से कांच तोड़ दिया था।
युवराज के डेब्यू पर बात करते हुए भावुक हो गए योगराज
योगराज ने बताया कि जब युवी का चयन भारतीय टीम में हुआ, तो उस वक्त वह जेल में थे। आगे उन्होंने बताया जब उन्हें पता चला कि युवराज भारत के लिए खेल रहा है, तो वह खुशी से रोने लगे थे। योगराज ने कहा, "जब मुझे पता चला कि युवी भारत के लिए खेल रहा है। उस वक्त मैं ट्रेवल कर रहा था। मैंने अपनी कार रोकी, किनारे गया और खूब रोया। हालांकि, मैंने भगवान का शुक्रिया भी अदा किया।"
'मेरी आत्मा हमेशा युवी से बात करती थी'
योगराज ने कहा, "जब युवराज नैरोबी में खेल रहा था, तो मैं कमेंट्री सुन रहा था। मैं उसके आउट होने पर काफी दुखी हुआ था। क्योंकि उसने शतक नहीं बनाया था। मेरी आत्मा हमेशा युवी से बात करती थी, चाहे वह जहां भी खेले।"
योगराज ने बताया कि क्यों सफेद जर्सी में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाए युवराज
सफेद गेदं की तरह लाल गेंद की क्रिकेट में युवराज सिंह अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके। इस पर योगराज ने कहा कि इसका कारण युवी का गलत टाइम में टेस्ट क्रिकेट खेलना रहा। योगराज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में टीम में पहले से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी थे। इन महान खिलाड़ियों के बीच खेलना ही युवराज के लिए मुश्किल रहा। हालांकि, उन्होंने युवराज को 200 टेस्ट खेलने वाला बल्लेबाज़ बताया।
'युवराज का संन्यास लेना अभी बाकी है'
योगराज ने कहा, "मेरे लिए युवराज का संन्यास लेना अभी बाकी है। मैं इसे नहीं मान पा रहा हूं। इसमें कुछ वक्त लगेगा। छह महीने भी लग सकते हैं। हर बड़ी चीज़ एक दिन खत्म होती है। मैं इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं।"
योगराज चाहते थे कि युवराज को फेयरवेल मैच मिले
युवराज के संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि वे युवराज को फेयरवेल मैच खेलते देखना चाहते हैं। पिता योगराज भी यही चाहते थे। योगराज ने बताया कि उन्हें कई फैंस के कॉल आए, फैंस ने कहा कि युवराज को संन्यास से पहले फेयरवेल मैच खेलना चाहिए। हालांकि, योगराज ने कहा, "नहीं, आखिरी मैच खेलने के लिए कभी भीख नहीं मांगनी चाहिए। सम्मान और गरिमा सबसे महत्वपूर्ण है।"
युवराज के साथ खराब रिश्तो पर योगराज ने बोलने से किया मना
लगभग हर कोई जानता है कि युवराज और योगराज की आपस में नहीं बनती थी। मां-पिता के अलग होने के बाद युवी अपनी मां के साथ रहते थे। इस बारे में सवाल पूछने पर योगराज ने कोई जवाब नहीं दिया और इसे नज़रअंदाज़ किया। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में इस बार में ज़रूर बात करेंगे। लेकिन पहले वह युवी से इस पर बात करना चाहते हैं। योगराज ने कहा कि युवराज को कई झूठी कहानियां सुनाई गईं।
योगराज ने गैरी सोबर्स से की युवराज की तुलना
योगराज ने कहा, अगर युवराज को घुटने में इंजरी और कैंसर न होता तो वह क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देता। आगे उन्होंने कहा कि युवी का खेल बिल्कुल महान ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स की तरह है।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं युवी को रिप्लेस
भारतीय टीम में युवराज सिंह के रिप्लेसमेंट के सवाल पर योगराज ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, जो युवी को रिप्लेस कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम में नए प्रतिभावान खिलाड़ियों के आने का श्रेय IPL को दिया। योगराज ने केएल राहुल और ऋषभ पंत की प्रतिभा को सराहा और साथ ही कहा कि ये दोनों भारतीय टीम में युवराज को रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं।
भारतीय टीम 2019 विश्व कप के खिताब की प्रबल दावेदार
इंग्लैंड में खेले जा रहे 2019 क्रिकेट विश्व कप में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। साथ ही भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों को इस बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। योगराज ने भी कहा कि भारतीय टीम 2019 विश्व कप में फेवरेट है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कप्तान कोहली का काफी तारीफ की और टीम को शुभकामनाएं भी दी।