
'ज्विगाटो' का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, जानिए कपिल शर्मा की पिछली फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
जहां बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' अब भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' को दर्शक नसीब नहीं हाे रहे हैं।
रानी की फिल्म तो फिर भी खिसक-खिसक कर चल ही रही है, लेकिन कपिल की 'ज्विगाटो' तो दम तोड़ चुकी है और इसी के साथ फिल्मी दुनिया में कपिल फिर फेल हो गए हैं।
एक नजर उनकी पिछली फिल्मों पर।
#1
'किस किस को प्यार करूं'
कपिल ने 2015 में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल ने 'शिव राम किशन कुमार' उर्फ 'भोलू' नाम के शख्स का किरदार निभाया था।
कपिल इसमें तीन हसीनाओं संग रोमांस करते दिखे थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
'फिरंगी'
इसके बाद कपिल 'फिरंगी' नाम की एक फिल्म लेकर आए। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी उन्होंने ही संभाला। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी राजीव ढींगरा पर थी।
समीक्षकों ने उनकी इस फिल्म को काफी खराब रिव्यू दिए थे। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी कपिल की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर महज 17 करोड़ रुपये कमाए थे। इससे कपिल को करोड़ों रुपये का घाटा हुआ था।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
असफल
ये दोनों फिल्में भी नहीं चलीं
कपिल ने पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह' बनाई। यह कब आई-गई पता नहीं चला। विक्रम ग्रोवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल ने मेहमान भूमिका निभाई, लेकिन इसमें भी दर्शकों ने उन्हें नकार दिया। यह फिल्म 2018 में आई थी।
इसके बाद 2020 में उनकी हिंदी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'इट्स माय लाइफ' दर्शकों के बीच आई। इसमें कपिल ने नाना पाटेकर के घरेलू सहायक 'प्यारे' का किरदार निभाया था। इसे भी दर्शकों से हरी झंडी नहीं मिली।
जानकारी
बॉक्स ऑफिस पर जीरो साबित हुई 'ज्विगाटो'
अब कपिल 'ज्विगाटो' लेकर आए, लेकिन इसमें भी डिलिवरी बॉय बन वह दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए। उनकी यह फिल्म रिलीज वाले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर हाथ-पैर मार रही है। फिल्म पहले वीकेंड में बमुश्किल 2 करोड़ रुपये जुटा पाई है।