जोया अख्तर की शाहरुख खान संग काम करने की चाहत, बोलीं- उनका साथ कौन नहीं चाहेगा?
जोया अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं आजकल जोया 'द आर्चीज' के प्रचार में व्यस्त हैं। अब इस दौरान उन्होंने शाहरुख के साथ फिर काम करने की इच्छा जाहिर की है।
जोया ने कही ये बात
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में जोया ने कहा, "मैं शाहरुख के साथ काम करना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि इस इंडस्ट्री में ऐसा कोई निर्देशक है, जो उनके साथ काम करना नहीं चाहता। शाहरुख के लिए फिल्म की कहानी और सही भूमिका होनी चाहिए। मैं इस तरह की कहानी पर काम करूंगी, जो उनके लिए बिल्कुल सही हो।" जोया और शाहरुख ने फिल्म 'लक बाय चांस' में साथ किया था। हालांकि, इसमें उनकी मेहमान भूमिका थी।
'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख
'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद शाहरुख अपनी फिल्म 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इसमें शाहरुख की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास की 'सालार' से होने वाला है।