
'गली बॉय' रिलीज़ होने के बाद ज़ोया अख्तर का छलका दर्द, जानें क्यों?
क्या है खबर?
ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'गली बॉय' बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, इसके गाने और रैपिंग, हर किसी की जुबां पर चढ़े हुए हैं।
फिल्म ने अब तक 81.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और इसकी कमाई का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर अब भी जारी है।
इसके बावजूद भी ज़ोया को खालीपन का एहसास हो रहा है। आइए जानें क्यों?
समय
फिल्म रिलीज़ के बाद खालीपन का हो रहा एहसास
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव इंटरव्यू के दौरान ज़ोया ने फिल्म को लेकर बात की।
इस दौरान ज़ोया ने कहा कि फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से वह बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म में हर एक का अभिनय काबिले तारीफ है। सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है।
लेकिन इसके बाद भी फिल्म रिलीज़ के बाद एक खालीपन का अहसास है, क्योंकि इसके लिए हमने बहुत समय दिया और अब यह रिलीज़ हो गई।
रिश्ते
ज़्यादा एक्टर्स वाली फिल्में पसंद
बता देें कि ज़ोया इसके पहले मल्टीस्टारर फिल्में 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'लक बाई चांस' और 'दिल धड़कने दो' डायरेक्ट कर चुकी हैं।
ज़ोया ने कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में डायरेक्ट करना पसंद हैं जिसमें बहुत सारे कैरेक्टर्स हों, कास्ट हों, रिश्तें हों। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें वो फिल्में पसंद हैं जो लोगों से कनेक्ट करती हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने हर एक प्रशंसक को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें फिल्म के लिए बधाई दी है।
कहानी
मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित है फिल्म की कहानी
बता दें कि 'गली बॉय' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अहम किरदार में हैं।
इसमें आलिया के किरदार का नाम सैफिना है, जबकि रणवीर का नाम मुराद है।
फिल्म की कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म को फरहान अख़्तर ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है।
फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा कल्कि कोचलिन भी अहम किरदार में हैं।