LOADING...
क्या 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का बनेगा सीक्वल? ऋतिक, फरहान और अभय ने दिया ये संकेत 
क्या 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का बनेगा सीक्वल? (तस्वीर: एक्स/@FarOutAkhtar)

क्या 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का बनेगा सीक्वल? ऋतिक, फरहान और अभय ने दिया ये संकेत 

Jan 22, 2025
03:54 pm

क्या है खबर?

साल 2001 में आई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की तिकड़ी नजर आई थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 90.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दर्शक पिछले काफी समय से 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। अब इस बीच ऋतिक, फरहान और अभय ने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' को लेकर बड़ा संकेत दिया है।

वीडियो

फरहान ने साझा किया वीडियो

फरहान ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभय और ऋतिक भी दिख रहे हैं। उन्होंने जोया अख्तर ('जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की निर्देशन) को टैग करते हुए लिखा, 'जोया अख्तर क्या आपको संकेत दिख रहे हैं।' इस फिल्म में कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन भी नजर आए थे। इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये था। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो