LOADING...
सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की तैयारी में था लॉरेंस बिश्नोई गैंग
सलमान खान को मारने की ऐसी थी लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग

सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की तैयारी में था लॉरेंस बिश्नोई गैंग

Jul 02, 2024
09:55 am

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान जहां एक तरफ अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं उनके घर के बाहर हुई फायरिंग के चलते भी वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे और गिरफ्तारी हो रही है। अब सलमान की हत्या की साजिश को लेकर इस बाबत एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें सलमान को मारने की साजिश का पूरा विवरण दिया गया है।

खुलासा

तुर्की निर्मित जिगाना हथियार खरीदने की तैयार में थे आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि सलमान को मारने की साजिश अगस्त, 2023 से अप्रैल, 2024 के बीच रची गई थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए आरोपी पाकिस्तान से मॉडर्न हथियार AK 47, AK 92 और AM 16 और तुर्की निर्मित जिगाना हथियार भी खरीदने की तैयारी में थे। सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी इसी तरह के हथियारों से की गई थी। 60 से 70 लोग सलमान की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

साजिश

सलमान को मारने के लिए ली थी 25 लाख रुपये की सुपारी

सलमान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 25 लाख रुपये की सुपारी ली थी। इसके लिए उसने 18 साल से कम उम्र के लड़कों को तैयार किया था। चार्जशीट में बिश्नोई गिरोह के 5 सदस्य धनंजय तपसिंह उर्फ अजय कश्यप, गौतम विनोद भाटिया, वासपी महमूद खान उर्फ चीना, रिजवान हसन उर्फ जावेद खान और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मिकी शामिल हैं। सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे होने की जानकारी सामने आई है।

Advertisement

घटना

इस साल 14 अप्रैल को हुई थी सलमान के घर के बाहर फायरिंग

मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों ने 14 अप्रैल को मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के आवास के बाहर गोली चलाई थी और फरार हो गए थे। फायरिंग को अंजाम देने के कुछ घंटों बाद लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट पर घटना की जिम्मेदारी ली और अभिनेता को चेतावनी जारी कर कहा कि यह एक 'ट्रेलर' था। बिश्नोई गैंग सलमान से काले हिरण के शिकार की वजह से खफा है और उनको सबक सिखाना चाहता है।

Advertisement

आगामी फिल्में

सलमान इन फिल्मों में आएंगे नजर

काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की 'गजनी' के निर्देशक एआर मुरुगादॉस संभालेंगे। इसमें अभिनेता के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली के साथ भी वह एक एक्शन फिल्म करने को लेकर खूब चर्चा में हैं। इसके अलावा सलमान फिल्म 'रेस 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। निर्माता रमेश तौरानी ने पिछले दिनों यह खुलासा किया था।

Advertisement