'बिग बॉस 15 OTT' से बेघर हुए जीशान खान, बाहर आकर मांगा जनता से इंसाफ
क्या है खबर?
जब से 'बिग बॉस 15 OTT' की शुरुआत हुई है, यह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। पहले ही दिन से बिग बॉस OTT के घर पर प्रतियोगियों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।
तमाम विवादों के बीच अब घर में एक बड़ी लड़ाई हो गई है। इसके चलते जीशान को अब घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। घर से बाहर आकर उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
टास्क के दौरान हुई यह घटना
दरअसल, यह घटना एक टास्क के दौरान घटी, जब जीशान जबरन निशांत से उनकी चीजें छिनने लगे, तभी प्रतीक सेजपाल बीच में आ गए।
दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। प्रतीक और निशांत ने जीशान के व्यवहार को देखकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और फिर धक्का-मुक्की होने लगी।
इसके बाद बिग बॉस यह घोषणा करते हैं कि जीशान को घर से बाहर निकाला जा रहा है। यह सुनकर जीशान की दोस्त दिव्या अग्रवाल रोने लगती हैं।
तस्वीरें
जीशान ने दिखाए अपनी चोटों के निशान
जीशान खान 'बिग बॉस OTT' के घर में हुई नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके सीने, गर्दन और हाथों पर नाखून से बनाए गए निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
जीशान के शरीर के अलग-अलग हिस्से पर चोट साफ देखी जा सकती है। इन तस्वीरों को उन्होंने बस हाथ जोड़ने वाला इमोजी के साथ शेयर किया है। कैप्शन में जीशान ने कुछ नहीं लिखा है।
वायरल
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा 'जस्टिस फॉर जीशान'
जीशान का पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। उनके प्रशंसक बिग बॉस OTT के निर्माताओं को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जीशान के खिलाफ लिया गया फैसला सरासर गलत है। सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर जीशान खान' ट्रेंड करने लगा है।
फैंस का मानना है कि जीशान नहीं, बल्कि प्रतीक सेजपाल को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए था। फैंस जीशान को वापस घर में देखना चाहते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फैंस के कमेंट
Not fair with #ZeeshanKhan @BiggBoss nikalna h toh @realsehajpal ko bhi nikalo #NishantBhat ko v nikalo provoke toh inhone hi ki h zee ko 1st m
— Kamala Parajuli( From 🇳🇵❤👸) (@Kamala97171548) August 25, 2021
We want justice for @therealzeeshank he don't deserve to go home.
We are with #ZeeshanKhan#DivyaAgarwal #DivyaKiArmy https://t.co/Sglz6Y58pI
डाटा
जानिए जीशान खान के बारे में
जीशान खाना ने एक्टिंग की शुरुआत लोकप्रिय टीवी शो 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान' से 2015 में की थी। उन्हें 'परवरिश' शो के दूसरे सीजन में भी देखा गया। टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में वह आर्यन खन्ना की भूमिका में नजर आ चुके हैं।
शुरुआत
8 अगस्त से शुरू हुआ था 'बिग बॉस 15 OTT'
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जा रहा है।
इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो जाएगा।
टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।