'बिग बॉस 15 OTT' से बेघर हुए जीशान खान, बाहर आकर मांगा जनता से इंसाफ
जब से 'बिग बॉस 15 OTT' की शुरुआत हुई है, यह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। पहले ही दिन से बिग बॉस OTT के घर पर प्रतियोगियों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। तमाम विवादों के बीच अब घर में एक बड़ी लड़ाई हो गई है। इसके चलते जीशान को अब घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। घर से बाहर आकर उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
टास्क के दौरान हुई यह घटना
दरअसल, यह घटना एक टास्क के दौरान घटी, जब जीशान जबरन निशांत से उनकी चीजें छिनने लगे, तभी प्रतीक सेजपाल बीच में आ गए। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। प्रतीक और निशांत ने जीशान के व्यवहार को देखकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और फिर धक्का-मुक्की होने लगी। इसके बाद बिग बॉस यह घोषणा करते हैं कि जीशान को घर से बाहर निकाला जा रहा है। यह सुनकर जीशान की दोस्त दिव्या अग्रवाल रोने लगती हैं।
जीशान ने दिखाए अपनी चोटों के निशान
जीशान खान 'बिग बॉस OTT' के घर में हुई नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके सीने, गर्दन और हाथों पर नाखून से बनाए गए निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। जीशान के शरीर के अलग-अलग हिस्से पर चोट साफ देखी जा सकती है। इन तस्वीरों को उन्होंने बस हाथ जोड़ने वाला इमोजी के साथ शेयर किया है। कैप्शन में जीशान ने कुछ नहीं लिखा है।
यहां देखिए जीशान का पोस्ट
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा 'जस्टिस फॉर जीशान'
जीशान का पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। उनके प्रशंसक बिग बॉस OTT के निर्माताओं को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि जीशान के खिलाफ लिया गया फैसला सरासर गलत है। सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर जीशान खान' ट्रेंड करने लगा है। फैंस का मानना है कि जीशान नहीं, बल्कि प्रतीक सेजपाल को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए था। फैंस जीशान को वापस घर में देखना चाहते हैं।
यहां देखिए फैंस के कमेंट
जानिए जीशान खान के बारे में
जीशान खाना ने एक्टिंग की शुरुआत लोकप्रिय टीवी शो 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान' से 2015 में की थी। उन्हें 'परवरिश' शो के दूसरे सीजन में भी देखा गया। टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में वह आर्यन खन्ना की भूमिका में नजर आ चुके हैं।
8 अगस्त से शुरू हुआ था 'बिग बॉस 15 OTT'
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जा रहा है। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो जाएगा। टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।