
जीशान अय्यूब ने OTT को बताया भ्रष्ट, बोले- यह उतना सही नहीं जितना लगता है
क्या है खबर?
जीशान अय्यूब बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी उम्दा अदाकारी के बल पर इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं।
जीशान हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'हड्डी' में नजर आए हैं, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया है।
अब जीशान ने OTT प्लेटफार्मों की लोकप्रियता में हो रही वृद्धि पर चर्चा करते हुए इसे भ्रष्ट बता दिया।
अभिनेता का कहना है कि यह उतना सही नहीं है, जितना देखकर लगता है।
बयान
फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाने पर कही ये बात
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान जीशान ने बड़ी फिल्मों में छोटी, लेकिन प्रभावशाली भूमिकाएं निभाने के बारे में बात की।
अभिनेता ने कहा, "मेरे लिए किरदार की लंबाई मायने रखती है, लेकिन मैं मजा भी करना चाहता हूं। कभी-कभी मैं बस एक हफ्ते सेट पर जाना चाहता हूं।"
अभिनेता का मानना है कि केवल कुछ शब्दों को संवाद के रूप में रखना और उसमें से किरदार बनाना एक अच्छी तरह से लिखे गए किरदार से कठिन होता है।
बयान
नवाज और अनुराग के साथ ऐसा रहा अनुभव
जीशान ने 'हड्डी' में अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया।
जीशान ने बताया कि अनुराग के साथ उनके ज्यादा सीन नहीं हैं, लेकिन वे 13 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। अनुराग जीशान के साथ काम करने की इच्छा भी कई बार जाहिर कर चुके हैं।
इसके अलावा जीशान और नवाज नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों, सीरीज और बहुत कुछ के बारे में बात करते थे।
वजह
इसलिए OTT को बताया भ्रष्ट
इस दौरान जीशान ने OTT को लेकर कहा कि ये दूषित होता जा रहा है।
उन्होंने कहा, "OTT पर बॉक्स ऑफिस का दबाव नहीं है। यहां सिर्फ अच्छा कंटेंट देना है, लेकिन अब यह भ्रष्ट हो गया है। यहां हर चीज का जश्न मनाया जा रहा है। मुझे नहीं लगता यहां सब उतना सही है।"
अभिनेता का मानना है कि OTT पर बहुत से अभिनेताओं को ऐसे काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है, जो उतना अच्छा नहीं है।
पहचान
इन अभिनेताओं को मिली OTT से पहचान
जीशान ने कहा, "मेरे दोस्त जयदीप अहलावत को OTT से अच्छे अवसर मिले हैं। 'पाताल लोक' के बाद लोगों को उनकी क्षमता समझ में आई। यहां तक कि विजय वर्मा का कद भी OTT के बाद बढ़ा है। गुलशन देवैया भी कमाल का काम कर रहे हैं।"
अभिनेता कहते हैं कि इन सभी को देखकर उन्हें खुशी होती हैं, लेकिन ऐसे अभिनेताओं की भी लंबी सूची है, जिनके आने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। यह दुर्भाग्य की बात है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जीशान ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2011 में राज कुमार गुप्ता की फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' से की थी। इसके बाद वह 'मेरी ब्रदर की दुल्हन', 'रांझणा', 'शाहिद', 'आर्टिकल 15', 'तनु वेड्स मन्नू रिटर्न्स' और 'मिशन मंगल' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे।