
राजनीतिक मतभेद के कारण कंगना रनौत से बात नहीं करते जीशान अय्यूब
क्या है खबर?
अभिनेता जीशान अय्यूब बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। बीते दिनों हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' के लिए चर्चा में थे।
जीशान अपने अभिनय के साथ ही अपनी राजनीतिक बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। जीशान की टिप्पणियां अधिकतर वामपंथी विचारधारा की ओर झुकी होती हैं।
उधर, उनकी को-स्टार रह चुकीं कंगना रनौत अपनी दक्षिणपंथी विचारधारा के लिए जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू में जीशान ने कंगना से टकराव पर बात की है।
खबर
'मणिकर्णिका' के बाद कंगना की राजनीति हुई स्पष्ट- जीशान
दी लल्लनटॉप से बातचीत में जीशान ने अपने करियर के कई वाकयों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक मतभेद के कारण 'मणिकर्णिका' के बाद से उनकी कंगना से बात नहीं हुई है। जीशान का कहना है कि 'मणिकर्णिका' के बाद कंगना की राजनीति ज्यादा स्पष्ट हो गई थी। इस फिल्म के बाद से उन्होंने कंगना से बात नहीं की है।
हालांकि, उन्होंने 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों का उदाहरण देकर उनके अभिनय की प्रशंसा की।
राजनीति
ऐसे लोगों से बात नहीं कर सकते जीशान
राजनीति पर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह लोगों के साथ राजनीतिक बहस में एक सीमा रखते हैं। वह लोगों से बातचीत करने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन उनके साथ नहीं रह सकते जो हत्याओं को जायज ठहराने लगे।
उन्होंने कहा कि वह लोगों के साथ नहीं बात कर सकते हैं जो हत्याओं पर इस तरह के तर्क देने लगें कि अभी ऐसा हुआ तो पहले भी तो ऐसा होता था।
बयान
अपनी राजनीतिक विचारधारा पर बोले जीशान
जीशान ने कहा, "सामने इंसान होगा मैं तभी बैठके बात कर पाऊंगा। (इन्हें) जानवर बोलना भी गलत है, जानवर बड़े प्यारे होते हैं। जिनको मौत से फर्क नहीं पड़ता, मैं यहां पर लाइन खींच देता हूं। अगर आपको मौत से फर्क नहीं पड़ता तो मैं आपके साथ नहीं बैठ सकता।"
जीशान ने कहा कि उनकी राजनीतिक विचारधारा लेफ्ट की ओर है, लेकिन वह उनके सख्त खिलाफ हैं जिन्हें लोगों की जान या अधिकारों से फर्क नहीं पड़ता।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे जीशान
जीशान अय्यूब मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' में नजर आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मनोज के साथ काम करना उनका सपना था।
वह विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह नाना पाटेकर की फिल्म 'लाल बत्ती' में नजर आएंगे।
जीशान बॉलीवुड में 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु', 'आर्टिकल 15', 'रईस' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वह 'रंगबाज', 'तांडव' और 'बल्डी ब्रदर्स' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।