'बन टिक्की': सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहीं जीनत अमान, शबाना आजमी भी आएंगी नजर
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान ने 1971 में आई फिल्म 'हलचल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'यादों की बारात', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'चोरी मेरा काम,' 'धरम वीर', 'डॉन' और 'द ग्रेट गैम्बलर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही थीं, लेकिन जीनत पिछले लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। अब खबर है कि जीनत सालों बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। वह फिल्म 'बन टिक्की' में नजर आएंगी।
फिल्म में अभय देओल भी आएंगे नजर
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'बन टिक्की' का निर्देशन फराज आरिफ अंसारी द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में की जाएगी। 'बन टिक्की' में जीनत अभिनेत्री शबाना आजमी और अभय देओल के साथ अभिनत करती नजर आएंगी। एक सूत्र ने कहा, "बन टिक्की की कहानी अभय के किरदार के ईद-गिर्द घूमेगी, लेकिन शबाना और जीनत फिल्म की रीढ़ हैं। जीनत को फिल्म की स्क्रीप्ट पंसद आ गई है।"