जीनत अमान ने खोला पुरानी यादों का पिटारा, डिंपल कपाड़िया के साथ साझा की तस्वीर
जीनत अमान ने एक बार फिर पुरानी यादों का पिटारा खोला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर डिंपल कपाड़िया के साथ एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में जीनत सिगरेट पीती नजर आ रही है और फिल्म निर्माता जॉय मुखर्जी उन्हें देख रहे थे। जीनत ने न केवल डिंपल के बारे में बात की, बल्कि प्रशंसकों से तस्वीर में उनके धूम्रपान से प्रभावित न होने के लिए भी कहा।
जीनत ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
जीनत ने लिखा, 'मुझे याद नहीं आ रहा कि यह तस्वीर कहां ली गई थी, लेकिन इसका फिल्म 'छैला बाबू' से कुछ लेना-देना है। शायद यह सेट से BTS शॉट है। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि जहां कुर्सियां 'प्रोडक्शन' चिल्ला रही हैं, वहीं मैं फिल्म की पोशाक में नहीं, बल्कि अपने कपड़ों में हूं।' उन्होने लिखा, 'मेरे साथ जॉय मुखर्जी और डिंपल कपाड़िया भी हैं, जो राजेश खन्ना से शादी होने के कारण सेट पर आती रही होंगी।'
जीनत ने की डिंपल की तारीफ
डिंपल की तारीफ करते हुए जीनत ने लिखा, 'यह डिंपल की प्रतिभा के बारे में पोस्ट नहीं है, हालांकि उनमें बहुत खूबियां हैं। मेरे जीवन में एक बहुत ही कठिन दौर के दौरान वह कुछ लोगों में से एक थीं, जो सार्वजनिक रूप से मेरे साथ खड़ी थीं।' उन्होने लिखा, 'मैं स्वीकार करती हूं कि मैंने 30 के दशक की शुरुआत के बीच सिगरेट का आनंद लिया, लेकिन जब मैं अपने पहले बच्चे संग गर्भवती हुई, मैंने इसे छोड़ दिया।'