अब TVF के लोकप्रिय शो ZEE5 पर होंगे प्रसारित, दोनों में हुई पार्टनरशिप
भारत में OTT कंटेंट के निर्माण के क्षेत्र में 'द वायरल फीवर' यानी TVF जाना-पहचाना नाम है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए TVF ने कई लोकप्रिय शो बनाए हैं। इसके संस्थापक अरुणाभ कुमार ने यूट्यूब पर अपने चैनल TVF के लिए कंटेंट का निर्माण शुरू किया था। सोमवार को ZEE5 ने TVF के साथ एक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस समझौते के तहत TVF के कई लोकप्रिय शो को ZEE5 पर प्रसारित किया जाएगा।
वर्चुअल कार्यक्रम में हुआ साझेदारी का ऐलान
इस पार्टनरशिप के तहत TVF के 'पिचर्स', 'ट्रिपलिंग', 'द आम आदमी फैमली' जैसे मशहूर शो के नए सीजन अब ZEE5 के सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVOD) मंच पर प्रसारित किए जाएंगे। ZEE5 ने बताया कि इनके अलावा TVF के मशहूर शो 'पर्मानेंट रूममेट्स', 'टेक कन्वर्सेशन विद डैड', 'पीए-गलस', 'इनमेट्स', 'वीकेंड्स', 'द इनसाइडर्स' और 'जीरो' ZEE5 के एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड (AVOD) पर उपलब्ध होंगे। सोमवार को ZEE5 ने TVF के साथ हुई कंटेंट पार्टनरशिप का ऐलान वर्चुअल कार्यक्रम में किया।
TVF के अरुणाभ इस साझेदारी को लेकर हैं उत्साहित
इस वर्चुअल कार्यक्रम में कई कलाकारों ने भाग लिया। इनमें मानवी गगरू (ट्रिपलिंग), अभिषेक बनर्जी (पिचर्स), नवीन कस्तूरिया (पिचर्स), अभय महाजन (पिचर्स) और विपुल गोयल (ह्यूमरसली योर्स) जैसे कलाकार शामिल हैं। TVF के शो का सीक्वल भी ZEE5 पर प्रसारित किया जाएगा। TVF के अरुणाभ ने कहा कि उनकी टीम ZEE5 के साथ काम करने के लिए उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें व्यापक स्तर पर दर्शकों से जुड़ने का मौका मिलेगा।
ZEE5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने दी प्रतिक्रिया
ZEE5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि उन्होंने एक नए एजेंडे के साथ यह साझेदारी की है। उन्होंने बताया, "हमारे 60 फीसदी से अधिक दर्शक हिन्दी भाषी बाजार से संबंध रखते हैं। TVF ऐसे दर्शकों को संतुष्ट करने में काफी कामयाब रहा है।" उन्होंने आगे बताया कि ग्राहकों पर आधारिक एक प्लेटफॉर्म के नाते वे TVF के कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर लाकर बेहद उत्साहित हैं।
ZEE5 के साथ मेरी कहानियां लाखों लोगों तक पहुंचेगी- अरुणाभ
ZEE5 इंडिया की हिन्दी ऑरिजनल्स हेड निमिषा पांडे ने अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "TVF की कहानियों से दर्शक फौरन जुड़ते हैं। इनके शो में जीवन की बारीकियां नजर आती हैं। मैं नए सीजन के साथ दर्शकों को कुछ नया पेश करने के लिए तैयार हूं।" अरुणाभ ने कहा कि वह अपने पात्रों और कहानियों के साथ कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ZEE5 के साथ उनकी कहानियां लाखों लोगों तक पहुंचेगी।