जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा का हो गया ब्रेकअप? टीम ने बयान जारी कर बताया सच
अभिनेत्री जरीन खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह पिछले 3 साल से शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद जरीन और शिवाशीष का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। अब जरीन की टीम ने एक बयान जारी कर सच बताया है।
इस साल मार्च में ही हो चुका है दोनों का ब्रेकअप
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जरीन के प्रतिनिधि ने कहा, "यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। जरीन और शिवाशीष का इस साल मार्च में ही ब्रेकअप हो गया था। दोनों अब साथ नहीं है। दोनों ने अलग होने का कारण नहीं बताया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला है।" बता दें शिवाशीष रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में नजर आ चके हैं। वह एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जरीन
जरीन ने 2010 में आई सलमान खान की फिल्म 'वीर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सोहेल खान भी अहम भूमिकाओं में थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। जरीन अब तक 'हाउसफुल 2', 'रेडी', 'हेट स्टोरी 3', 'वजह तुम हो', 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' और 'वीरप्पन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल अभिनेत्री ने अपने किसी भी आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।