
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई धीमी, छठे दिन किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आई है।
दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबार कर रही है। हालांकि, बीते सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' ने रिलीज के छठे दिन (बुधवार) 3.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
यह फिल्म 2 जून को रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'जरा हटके जरा बचके'
अब 'जरा हटके जरा बचके' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 34.20 करोड़ रुपये हो गया है।
इसमें विक्की और सारा के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'जरा हटके जरा बचके' लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान द्वारा किया गया है।
इस फिल्म की एक टिकट खरीदने दूसरी फ्री में मिल रही है।