बॉक्स ऑफिस: विक्की-सारा की 'जरा हटके जरा बचके' का शानदार प्रदर्शन जारी, जानिए कुल कारोबार
लक्ष्मण उतरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसमें सारा अली खान और विक्की कौशल अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) 4.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.73 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 2 जून को रिलीज हुई थी।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'जरा हटके जरा बचके'
'जरा हटके जरा बचके' ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 7.25 करोड़ और तीसरे दिन 9.90 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही। अगर यही रफ्तार रही तो विक्की और सारा की फिल्म जल्द 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। 'जरा हटके जरा बचके' लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। इसमें विक्की, कपिल की भूमिका में हैं, वहीं सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं।