
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' का कारोबार जारी, 90 करोड़ रुपये की ओर कमाई
क्या है खबर?
2 जून को सिनेमाघरों में आई विक्की कौशल की 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार सारा अली खान के साथ बनी है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 31वें दिन 90 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 84.66 करोड़ रुपये हो गया है।
जल्द ही यह 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है
जरा हटके जरा बचके
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज का यह 5वां सप्ताह है और यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।
हालांकि, इन दिनों 'जरा हटके जरा बचके' का सामना 'आदिपुरुष', 'जरा हटके जरा बचके', '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' और 'कैरी ऑन जट्टा 3' जैसी फिल्मों से हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke stays super-strong, despite a plethora of new releases and multiple films in the marketplace… [Week 5] Fri 51 lacs, Sat 72 lacs, Sun 90 lacs. Total: ₹ 84.66 cr. #India biz.#ZaraHatkeZaraBachke biz at a glance…
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2023
⭐️ Week 1: ₹ 37.35 cr
⭐️ Week 2: ₹ 25.65… pic.twitter.com/e87jwXCQEF