Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' ने पार किया 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 
'जरा हटके जरा बचके' ने पार किया 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' ने पार किया 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 

Jun 27, 2023
10:06 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटका जरा बचके' को 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार सारा अली खान के साथ बनी है। फिल्म में विक्की और सारा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते रिलीज के पहले दिन से ही इसका टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन जारी है। अब 'जरा हटके जरा बचके' ने रिलीज के 25वें दिन 80 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस

40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' ने रिलीज के 25वें दिन (सोमवार) 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80.22 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें विक्की और सारा के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।