
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई जारी, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
विक्की कौशल की 'जरा हटके जरा बचके' ने 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इसमें उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी है।
इसको समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं, लेकिन फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। हालांकि, अब इसकी कमाई में गिरावट जारी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' ने अपनी रिलीज के 24वें दिन (रविवार) 2.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लक्ष्मण उतेकर ने किया है फिल्म का निर्देशन
'जरा हटके जरा बचके' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.02 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की कमाई धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
इसमें विक्की और सारा के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke refuses to slow down… Weekend 4 is HIGHER than Weekend 3 - a remarkable feat in today’s times, when most films run out of fuel in the initial days itself… [Week 4] Fri 1.35 cr, Sat 2.25 cr, Sun 2.88 cr. Total: ₹ 79.02 cr. #India biz.#ZaraHatkeZaraBachke… pic.twitter.com/41Tlnd4col
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2023