
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई जारी, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
2 जून को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म चौथे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि, पिछले सोमवार से इसकी कमाई में गिरावट जारी है।
'जरा हटके जरा बचके' ने 20वें दिन (बुधवार) 1.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 71.46 करोड़ हो गया है।
फिल्म
लक्ष्मण उतेकर ने किया है फिल्म का निर्देशन
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इसमें विक्की और सारा के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'जरा हटके जरा बचके' एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें मध्यवर्गीय परिवार की जोड़ी सौम्या और कपिल की कहानी दिखाई गई है।
गौरतलब है कि यह फिल्म अपनी रिलीज के 19वें दिन 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
The absence of major film/s this Fri should help #ZaraHatkeZaraBachke cross ₹ 75 cr in Wknd 4… ₹ 80 cr *lifetime biz* cannot be ruled out… [Week 3] Fri 1.08 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.34 cr, Mon 1.08 cr, Tue 99 lacs, Wed 1.08 cr. Total: ₹ 71.46 cr. #India biz. #ZHZB #Boxoffice pic.twitter.com/NnhS9xt33l
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2023