
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' ने पार किया 70 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को दर्शकों के बीच आई थी।
जहां फिल्म की समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, वहीं 'जरा हटके जरा बचके' को पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
हालांकि, पिछले सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है, इसके बावजूद भी अपनी रिलीज के 19वें दिन 'जरा हटके जरा बचके' ने टिकट खिड़की पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' मंगलवार (19वें दिन) को 99 लाख रुपये का कारोबार करने में सफल रही, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70.38 करोड़ हो गया है।
इसमें सारा और विक्की के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke stays super-steady on weekdays… [Week 3] Fri 1.08 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.34 cr, Mon 1.08 cr, Tue 99 lacs. Total: ₹ 70.38 cr. #India biz. #ZHZB #Boxoffice pic.twitter.com/SIq05q8W7o
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2023