बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद इसकी कमाई में असर पड़ रहा है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'जरा हटके जरा बचके' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन (रविवार) 2.34 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68.31 करोड़ हो गया है।
यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
जरा हटके जरा बचके
लक्ष्मण उतेकर ने किया है फिल्म का निर्देशन
'जरा हटके जरा बचके' टिकट खिड़की पर धीरे-धीरे 70 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। इसमें सारा और विक्की के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke withstands a mighty opponent like #Adipurush in Weekend 3… Should cross ₹ 70 cr on weekdays… Also, ₹ 75 cr is now well within reach… HIT… [Week 3] Fri 1.08 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.34 cr. Total: ₹ 68.31 cr. #India biz. #ZHZB #Boxoffice#ZHZB biz at a… pic.twitter.com/eX1P8rMOVP
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2023