Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गिरावट जारी, जानिए अब तक का कारोबार
'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गिरावट जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गिरावट जारी, जानिए अब तक का कारोबार

Jun 14, 2023
09:56 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल की 'जरा हटके जरा बचके' ने 2 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और पहले दिन से ही फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया है। अपनी रिलीज के 10वें दिन फिल्म 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने में सफल रही। हालांकि, सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। सैकनिल्क के अनुसार, 'जरा हटके जरा बचके' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन (मंगलवार) 2.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

बॉक्स ऑफिस 

लक्ष्मण उतेकर ने किया है फिल्म का निर्देशन

अब 'जरा हटके जरा बचके' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.77 करोड़ रुपये हो गया है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'जरा हटके जरा बचके' में सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी हैं। 'जरा हटके जरा बचके' की एक टिकट पर एक टिकट मुफ्त मिल रही है।।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट