
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गिरावट, 11वें दिन किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' को टिकट खिड़की पर दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसके चलते अपनी रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'जरा हटके जरा बचके' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) 2.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बॉक्स ऑफिस
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
अब 'जरा हटके जरा बचके' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56.25 करोड़ रुपये हो गया है।
यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'जरा हटके जरा बचके' को 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इसमें विक्की और सारा के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म की एक टिकट पर एक फ्री मिल रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ZaraHatkeZaraBachke maintains a strong grip on [second] Mon, a trend that’s likely to continue till #Adipurush arrives [on 16 June]… Biz is super-steady beyond metros… [Week 2] Fri 3.42 cr, Sat 5.76 cr, Sun 7.02 cr, Mon 2.70 cr. Total: ₹ 56.25 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/3WBXgx4iuY
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 13, 2023