जाकिर हुसैन के निधन पर गमगीन हुआ बॉलीवुड, अक्षय कुमार समेत सितारों ने यूं दी श्रद्धांजलि
संगीतकार उस्ताद तबला वादक जाकिर हुसैन आज हमारे बीच नहीं रहे। 73 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। हुसैन के निधन से हर कोई गमगीन है। बॉलीवुड में भी मातम पसर गया है। अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने उनके निधन पर शो व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
जाकिर हुसैन हमें छोड़कर चले गए- अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने सोशल पढ़िए पर लिखा, 'सबसे दुखद दिन।' इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए जाकिर को श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'एक प्रतिभाशाली, एक उस्ताद, एक अपूरणीय क्षति... जाकिर हुसैन हमें छोड़कर चले गए।' अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जाकिर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'उस्ताद जाकिर हुसैन के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह वास्तव में हमारे देश की संगीत विरासत के लिए एक खजाना थे। ओम शांति।'
रितेश देशमुख ने भी दी श्रद्धांजलि
करीना कपूर ने भी साझा की तस्वीर
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाकिर के साथ अपनी और रणधीर कपूर की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'उस्ताद फॉरएवर।' उधर, मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'लीजेंड RIP।' सोनाली बेंद्रे ने भी जाकिर की तस्वीर साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा रिद्धिमा कपूर साहनी, रणवीर सिंह और अन्य सितारों ने भी जाकिर को श्रद्धांजलि दी है। बता दें जाकिर का निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण हुआ, जो फेफड़ों को प्रभावित करने वाली एक गंभीर बीमारी है।