
'काकुड़ा': सोनाक्षी सिन्हा की अदाकारी के मुरीद हुए जहीर, लिखा- मेरी बीवी को डराना नामुमकिन है
क्या है खबर?
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं।
7 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने 23 जून को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी का पंजीकरण कराया है।
निजी जिंदगी के अलावा सोनाक्षी अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी आगामी फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है।
अब जहीर ने 'काकुड़ा' के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पोस्ट
जहीर ने सोनाक्षी पर लुटाया प्यार
'काकुड़ा' के ट्रेलर में सोनाक्षी एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। सोनाक्षी के अभिनय से कायल होकर अब इकबाल ने अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाया है।
जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'काकुड़ा' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'मेरी बीवी को डराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।'
इस फिल्म मे रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'ककुड़ा' 12 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Zaheer Iqbal has a hilarious reaction to the trailer of Sonakshi Sinha's new film 'Kakuda pic.twitter.com/oJ9zBf1RsT
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 3, 2024