प्रिंस नरूला ने अकेले मनाया बेटी के 2 महीने का जश्न, फिर मिला तलाक को तूल
प्रिंस नरूला पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता शादी के 6 साल बाद अभिनेत्री युविका चौधरी से अलग हो रहे हैं। लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तलाक की खबरों के बीच प्रिंस ने बीते दिन अपनी बेटी के दूसरे महीने के जन्मदिन का जश्न मनाया। हालांकि, युविका की अनुपस्थिति ने लोगों का ध्यान खींचा।
शादी में चल रहीं परेशानियां
प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ तो लोगों का ध्यान युविका की गैर मौजूदगी पर गया। बीते 24 नवंबर को प्रिंस ने युविका के बिना अपना 34वां जन्मदिन मनाया। चर्चा है कि दोनों की शादी में परेशानियां चल रही हैं। इससे पहले प्रिंस ने अपने व्लॉग में बताया था कि उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में नहीं पता था।
यहां देखिए पोस्ट
'बिग बॉस 9' में हुई थी प्रिंस और युविका की मुलाकात
युविका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने भगवान शिव और पार्वती की तस्वीर साझा की और लिखा था, 'मुझे तुमसे बस यही चाहिए। भरोसा, सम्मान, केयर और ईमानदारी।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने घमंड, पैसा और अहंकार का जिक्र किया था। प्रिंस और युविका की मुलाकात 'बिग बॉस 9' में हुई थी। एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने 2018 में शादी की। 2024 में दोनों ने बेटी का स्वागत किया है।