युविका चौधरी बनने वाली हैं मां, प्रिंस नरूला ने तस्वीरें साझा कर सुनाई खुशखबरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों की शादी को 6 साल से अधिक का समय हो गया है और अब प्रशंसक प्रिंस और युविका के घर किलकारी गूंजने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, शादी के 6 साल बाद युविका मां बनने वाली हैं। प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाई है।
प्रिंस ने लिखा खूबसूरत नोट
प्रिंस ने लिखा, 'मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, क्योंकि हम बहुत खुश हैं और साथ ही घबराए हुए हैं। भगवान या माता-पिता के लिए आभारी भी हैं और बहुत उत्साहित भी हैं। बहुत जल्द बच्चा आने वाला है। अब सब उसके लिए हो जाएगा। युविका तुम दूसरे नंबर पर आओगी और मेरे मम्मी-पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर जाऊंगा। हम अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे। भगवान का शुक्रिया'