'पठान' और 'टाइगर' का होगा क्रॉसओवर? YRF ने की स्पाई यूनिवर्स की घोषणा
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्मों में लंबी फिल्म फ्रैंचाइजी और मल्टीवर्स का काफी क्रेज है। बीते कुछ समय से यह चलन बॉलीवुड में भी बढ़ा है।
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' से अपने 'अस्त्रावर्स' की शुरुआत की है।
उधर, रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स और दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी के क्रॉसओवर चर्चा में हैं।
अब यशराज फिल्म्स ने नए 'स्पाई यूनिवर्स' की घोषणा की है। खास बात यह है कि यह घोषणा 'पठान' की रिलीज के ठीक पहले हुई है।
कैमियो
एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करेंगे सलमान और शाहरुख
काफी समय से चर्चा है कि 'पठान' में सलमान खान 'टाइगर 3' के अविनाश राठौड़ के किरदार में कैमियो करेंगे। 'टाइगर 3' में भी शाहरुख खान के पठान की भूमिका में कैमियो की चर्चा है।
ऐसे में दर्शक कयास लग रहे हैं कि YRF दोनों कहानियों को मिलाकर क्रॉसओवर बना सकता है।
'पठान' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख एक जासूस की भूमिका में दिखेंगे। वहीं 'टाइगर' फ्रैंचाइज में भी सलमान एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
YRF के स्पाई यूनिवर्स का लोगो
Meet the #YRFSpyUniverse...
— Siddharth Kannan (@sidkannan) January 7, 2023
2012 - #EkThaTiger
2017 - #TigerZindaHai
2019 - #War
2023 - #Pathaan
2023 - #Tiger3
Some exciting character crossovers and new entries coming up in this universe. I am excited. Are you?@yrf @BeingSalmanKhan @iamsrk @iHrithik #sidk pic.twitter.com/aFLGGg9DL8
योजना
ये है आदित्य चोपड़ा की योजना
इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार आदित्य चोपड़ा लंबे समय से YRF की स्पाई यूनिवर्स की योजना बना रहे थे। वह इस स्पाई यूनिवर्स को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म फ्रैंचाइज बनाना चाहते हैं।
YRF अब तक कई स्पाई फिल्में बना चुका है। 2012 में 'एक था टाइगर', 2017 में 'टाइगर जिंदा है' 2019 में 'वॉर' आ चुकी हैं।
इसके बाद अब इस साल 'पठान' और 'टाइगर 3' दोनों ही फिल्मों को लेकर खासा उत्साह है।
पठान
'पठान' में जासूस बने हैं शाहरुख
'पठान' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख एक जासूस की भूमिका निभाएंगे। वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।
इस फिल्म में भव्य और हैरतअंगेज क्लाइमैक्स सीन शूट किया गया है। खास बात यह है कि इसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में शूट किया गया है।
फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद भी हो रहे हैं।
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
टाइगर
'टाइगर' भी है स्पाई फिल्म
सलमान खान और कैटरीना कैफ की लोकप्रिय 'टाइगर' फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म में सलमान भारतीय जासूस अविनाश राठौड़ की भूमिका में हैं, जबकि कैटरीना पाकिस्तानी जासूस जोया की भूमिका में हैं। अविनाश और जोया की जोड़ी का अलग प्रशंसक वर्ग है।
फिल्म के पिछले दो भाग 'एक था टाइगर' 2011 में और 'टाइगर जिंदा है' 2017 में आए थे।
YRF
'पठान' पर टिकी है YRF की साख
'पठान' लंबे समय से चर्चा में है। जहां शाहरुख के प्रशंसक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं आलोचक फिल्म के बॉयकॉट की भी मांग कर रहे हैं।
इस फिल्म पर 'YRF' की साख बचाने का दारोमदार है क्योंकि बैनर की पिछली कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं।
2021 में 'बंटी और बबली 2' रिलीज हुई थी जो फ्लॉप हो गई।
इसके बाद पिछले साल 'जयेशभाई जोरदार', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' जैसी फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं।