राज कुंद्रा ने यूट्यूबर पुनीत कौर को भी भेजा था मैसेज, बोलीं- वो जेल में सड़े
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है। अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एडल्ट ऐप हॉटशॉट्स पर रिलीज करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब एक मशहूर यूट्यूबर पुनीत कौर ने ये दावा किया कि राज कुंद्रा ने उन्हें भी 'हॉटशॉट्स' में काम करने के लिए कहा था। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
पुनीत कौर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खोली राज की पोल
पुनीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह खुलासा किया कि राज कुंद्रा ने डायरेक्ट मैसेज के जरिए उन्हें हॉटशॉट्स के एक वीडियो में काम करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, आपको हमारा वेरिफाइड DM वीडियो याद है? वहां राज कुंद्रा ने मुझे ऐप हॉटशॉट्स के एक वीडियो में काम करने के लिए कहा था। मैं तो मर ही गई।' पुनीत कौर ने इस कैप्शन के साथ कई न्यूज कटिंग्स भी साझा कीं।
ये आदमी लोगों को फंसा रहा है- पुनीत कौर
पुनीत ने हैरानी जताते हुए लिखा, 'ये आदमी सच में लोगों को फंसा रहा है। जब मेरे पास पहली बार राज कुंद्रा का DM आया था तो मुझे पहले लगा था कि यह एक स्पैम है'। पुनीत कौर ने लिखा, 'भगवान करे ये आदमी जेल में ही सड़े'। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राज कुंद्रा से जुड़े कई स्क्रीन शॉट भी साझा किए। बता दें कि हॉटशाट्स वो मोबाइल ऐप थी, जिसके जरिए कुंद्रा लोगों को अश्लील फिल्में दिखाते थे।
मॉडल सागरिका शोना ने पहली बार कुंद्रा पर लगाए थे आरोप
बता दें कि राज कुंद्रा का नाम पहली बार इस रैकेट से नाम तब जुड़ा, जब मॉडल सागरिका ने इस रैकेट को लेकर खुलकर बात की थी। सागरिका ने बताया था कि उनसे एक वीडियो कॉल के जरिए वर्चुअल ऑडिशन देने के लिए कहा गया था। राज कुंद्रा की कंपनी द्वारा वीडियो कॉल में मौजूद एक शख्स ने उनसे उनसे न्यूड ऑडिशन देने को कहा था, लेकिन सागरिका ने ऑडिशन देने से साफ इनकार कर दिया था।
अब तक इस मामले में कुंद्रा समेत 12 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
अश्लील कंटेंट बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की कुंद्रा से पूछताछ जारी है। अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अपने ऐप पर रिलीज करने के मामले में कुंद्रा सहित अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसे एक्टिंग का लालच देकर अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद मामले में 4 फरवरी को शिकायत दर्ज की गई थी।