यूट्यूबर भुवन बाम की सीरीज 'ढिंढोरा' का ट्रेलर रिलीज
यूट्यूबर भुवन बाम सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय शख्सियत हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी स्टार से कम नहीं है। उन्हें एक कॉमेडियन के रूप में भी जाना जाता है। हाल में उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'ढिंढोरा' का फर्स्ट लुक जारी किया था। इस सीरीज के लुक को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब भुवन की सीरीज 'ढिंढोरा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें भुवन को मजेदार अंदाज में देखा गया है।
भुवन ने ट्विटर पर साझा किया ट्रेलर
भुवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'ढिंढोरा' का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'सीरीज 'ढिंढोरा' का ट्रेलर जारी हो गया है। आप लोग क्या राय रखते हैं, यह सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्रेलर में भुवन का अंदाज सभी को पसंद आ रहा है। वह इसमें ढेर सारी मस्ती और कॉमेडी करते हुए नजर आए हैं।
यहां देखिए भुवन का ट्विटर पोस्ट
मध्यमवर्गीय परिवार के इर्दगिर्द होगी सीरीज
ट्रेलर की शुरुआत में ही कहा जाता है, "हम मिडिल क्लास वालों की आदत है ना, सपने पूरे होने से पहले उसे जीन लेने की।" इससे स्पष्ट है कि सीरीज एक मध्यमवर्गीय परिवार के इर्दगिर्द घूमती है। ट्रेलर में भुवन ने अपने अलग स्टाइल के कॉमेडी से दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक मिनी वेब सीरीज होगी। इसमें परिवार, जिंदगी, नौकरी और रोजमर्रा से जुड़े कई जद्दोजहद को फिल्माया जाएगा।
सीधे यूट्यूब पर रिलीज होगी सीरीज
'ढिंढोरा' इस अक्टूबर महीने में रिलीज होने वाली है। BB Ki Vines के बैनर तले इस सीरीज का निर्माण किया जाएगा। सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी निर्देशन हिमांक गौर के कंधे पर होगी। सीरीज का निर्माण रोहित राज कर रहे हैं। सीरीज में हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ मनोरंजन का भरपूर डोज शामिल होगा। सीरीज को सीधे यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
सीरीज को लेकर भुवन ने क्या कहा था?
'ढिंढोरा' का फर्स्ट लुक खूब वायरल हुआ था। पोस्टर में भुवन मफलर, चश्मा और हाथ में बैग लटकाए हुए दिखे थे। उन्होंने अपने बयान में कहा था, "6 साल पहले जब से मैंने यूट्यूब के साथ शुरुआत की थी, तभी से सभी का प्यार पाकर बहुत अच्छा लगा है। मेरी राय में 'ढिंढोरा' के लिए यूट्यूब ऑरिजनल्स हमारे सभी दर्शकों तक पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।"