मार्वल्स की फिल्में देखें और जीतें लगभग 70 हजार रुपये, जानें ऑफर
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसका चौथा भाग अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब फिल्म के रिलीज़ के लगभग एक महीने पहले मार्वल्स फैन्स के लिए एक जबरदस्त प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जी हां, इसके लिए कुछ खास नहीं करना है बस मार्वल्स सीनेमेटिक्स यूनिवर्स द्वारा रिलीज़ पहले की फिल्मों को देखना है। इस रेग्युलर एक्टिविटी के लिए आप $1,000 (लगभग 70,000 रुपये) जीत सकते हैं।
केबल टीवी डॉट कॉम ने दिया है ये ऑफर
दरअसल, केबल टीवी डॉट कॉम फैन्स को फिल्म देखने के लिए ऑफर पेश कर रही है। ऑफर में कहा गया है कि क्या आपके पास आयरन मैन जैसी मजबूती है? आप में कैप्टन अमेरिका जैसी सख़्त पकड़ है? एंट मैन जैसा खाली समय है? अगर हां तो ऐसे में केबल टीवी डॉट कॉम आपको एक मिशन दे रहा है। इसके लिए आपको एमसीयू (MCU) द्वारा रिलीज़ सारी 20 फिल्में, एवेंजर्स की रिलीज़ से पहले देखनी होंगी।
पैसों के अलावा पुरस्कार भी दिए जाएंगे
बता दें कि जो भी फैन्स 40 घंटे से ज्यादा तक इन सुपरहीरो की फिल्मों को देख पाएंगे। उन विजेताओं को सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि कई तरह के पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इन शर्तों का करना होगा पालन
इस ऑफर के लिए कुछ शर्तें हैं जिनका आपको पालन करना होगा। 1. व्यक्ति को इसकेे लिए न केवल मार्वल फैन होना होगा बल्कि उसे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहना होगा। फिल्म देखने के अपने अनुभव को उसे साथ-साथ ट्वीट करते रहना होगा। 2. सारी 20 फिल्में देखने के बाद आपको अपने विचार साझा करने होंगे जिसके आधार पर रैंकिग की जाएगी। 3. इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो और आप अमेरिका के नागरिक हों।
कौन बनेगा विजेता?
ऐसे में यह प्रतियोगिता भारतीयों के लिए नहीं हैं। लेकिन कोई बात नहीं, अगर आपने अब तक मार्वल्स की फिल्में नहीं देखी हैं तो जरूर देखिए और इंतजार करिए इस प्रतियोगिता के विजेता का।