बॉलीवुड घमासान के बीच योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, नोएडा में बनेगी बड़ी फिल्म सिटी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बेहद खूबसूरत और विशाल फिल्म सिटी बनाने का ऐलान करके हुए तहलका मचा दिया है। उनके इस कदम की काफी सराहना भी हो रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से लेकर लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और सिंगर मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री के इस फैसला का समर्थन किया है।
उत्तर प्रदेश जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार- योगी आदित्यनाथ
शुक्रवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर मेरठ मंडल की समीक्षा कर रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है अब देश को अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिसे में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी की बनाई जाएगा। उनके अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एक्सप्रेसवे का इलाका फिल्मी सिटी बनाए जाने के लिए बेहतर साबित होगा।
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिया निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मेरठ मंडल (मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर) के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए यह मीटिंग बुलाई थी। इसी के साथ उन्होंने अपने अधिकारियों को नोएडा में चिह्नित की गई जगहों पर उपयुक्त स्थान खोजने और एक बेहतर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। जहां वह सबसे सुंदर फिल्म सिटी स्थापित कर पाएं।
रोजगार की दृष्टि से भी बेहतर विकल्प- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ का आगे कहना है कि यह फिल्म सिटी के जरिए रोजगार सृजन की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी साबित होने वाली है। इसके अलावा कई फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए भी यहां एक बेहतर विकल्प उपलब्द करवाएगी।
पहले ही नोएडा में स्थापित है फिल्म सिटी
गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 16-ए इलाके में पहले ही एक लोकप्रिय फिल्म सिटी बनी हुई है। जिसे वर्ष 1988 में संदीप मारवाह से स्थापित किया था। यह जगह नई दिल्ली से सटी हुई है। इसके अलावा यहां बड़े पैमाने पर बहुत से न्यूज चैनल्स का ब्रॉडकास्ट ऑफिस बना हुआ है। यह जगह पहले ही टीवी सीरियल्स की शूटिंग, समाचार चैनल्स और कई इवेंट्स का आयोजन करने के लिए लोकप्रिय है।