
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' के पोस्टर को 'टाइम्स स्क्वायर' पर मिली जगह, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर फिल्म 'योद्धा' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी राशि खन्ना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
ताजा खबर यह है कि 'योद्धा' के मोशन पोस्टर को आज यानी 11 मार्च को न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया गया है।
योद्धा
15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हलचल भरे टाइम्स स्क्वायर में हमारा 'योद्धा' चमक रहा है और दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ रहा है।'
'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
From the skyline of India to the bustling Times Square, our #Yodha shines and leaves a mark across the globe!🤌🏻#Yodha in cinemas this Friday!👊🏻#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra #RaashiiKhanna @DishPatani #SagarAmbre #PushkarOjha @PrimeVideoIN… pic.twitter.com/WtgHnZuxks
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 11, 2024