'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रुकी शूटिंग, सचिन त्यागी सहित कई लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण पिछले दिनों हुए लॉकडाउन के बाद फिर से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु हो चुकी है। हालांकि, कोरोना अब भी देशभर में कोहराम मचा रहा है, जिसकी वजह से शूटिंग के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रहा जा है।
इसके बावजूद अब खबर आई है कि लोकप्रिय टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में मनीष गोयन का का किरदार निभाने वाले अभिनेता सचिन त्यागी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
लक्षण
कई दिनों से सचिन को था बुखार
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे शो की शूटिंग हो रही थी। इसी दौरान सचिन त्यागी की कोरोना रिपॉर्ट आई, जो पॉजिटिव थी। इसके बाद मेकर्स ने बिना देरी किए तुरंत शूटिंग रोकने का फैसला कर लिया।
सेट पर मौजूद एक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन को पिछले कुछ दिनों से बुखार था। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। अब उनकी रिपोर्ट आ गई है।
कोरोना रिपोर्ट
सचिन के बाद कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सूत्र ने आगे बताया कि सचिन के अलावा सेट पर कई लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। अब सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। कुछ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी रिपोर्ट के इंतजार में हैं।
वहीं, सूत्र ने बताया, "हम निर्माता राजन शाही से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तब तक शूटिंग रोक दी गई है।"
कहानी
सचिन के इर्द-गिर्द घूम रही है सीरियल की कहानी
शिवांगी जोशी और मोहसीन खान के इस सीरियल की बात करें तो इस समय पूरी कहानी सचिन के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। जहां उनका किरदार एक एक्सीडेंट की वजह से अपनी याद्दाश्त खो बैठा है और अब बच्चों जैसे बर्ताव करने लगा है।
सीरियल में डॉक्टर ने परिवार के सभी सदस्यों से कहा है कि उन्हें कुछ भी याद दिलाने के लिए दबाव न बनाए, क्योंकि इसकी वजह से उनकी जान भी जा सकती है।
कोरोना वायरस
इन टीवी शोज के सेट पर भी मिल चुका है कोरोना वायरस
कुछ समय पहले ही टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के सेट पर भी कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले थे।
इसके अलावा 'कसौटी जिंदगी की' के सेट पर शो के मुख्य किरदार अनुराग बासु यानी पार्थ समथान भी कोरोना पॉजिटिव मिले।
सीरियल 'एक महानायक डॉ बीआर अम्बेडकर' में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता जगन्नाथ निवांगुने मिले थे कोरोना पॉजिटिव
'मेरे सांई' के सेट पर भी एक क्रू मेंबर भी कोरोना से था संक्रमित मिले।
आंकड़ा
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 61,408 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 31,06,348 हो चुकी है। जबकि 57,542 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।
वहीं भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 6,82,383 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 22,252 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।