Page Loader
'ये काली काली आंखें' के तीसरे सीजन का ऐलान, जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज 
'ये काली काली आंखें' के तीसरे सीजन का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

'ये काली काली आंखें' के तीसरे सीजन का ऐलान, जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज 

Dec 11, 2024
09:55 am

क्या है खबर?

श्वेता त्रिपाठी की लोकप्रिय वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' को 14 जनवरी, 2022 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। बीते 22 नवंबर को इसका दूसरा सीजन आया था, जिसकी सफलता के बाद अब निर्माताओं ने 'ये काली काली आंखें' के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। 'ये काली काली आंखें 3' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

वीडियो

निर्माताओं ने साझा किया वीडियो

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'ये काली काली आंखें' के तीसरे सीजन का ऐलान करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में लिखा, 'वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें 2' को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। अगला अध्याय जल्दी ही शुरू होगा। 'ये काली काली आंखें 3' जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।' इसमें ताहिर राज भसीन और प्राची जैन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसके निर्देशक सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो