'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
श्वेता त्रिपाठी की लोकप्रिय वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' को 14 जनवरी, 2022 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
पिछले लंबे समय से प्रशंसक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।
दरअसल, तकरीबन 2 साल बाद 'ये काली काली आंखें 2' का ऐलान हो गया है। इस सीरीज की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
ये काली काली आंखें
कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज?
'ये काली काली आंखें' का प्रीमियर 22 नवंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। सीरीज का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें श्वेता के साथ तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
नेटफ्लिक्स ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कहानी में आ रहा है एक नया मोड़, नए चेहरे और कुछ पुराने राज।'
इसमें ताहिर राज भसीन और प्राची जैन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Kahani mein aa raha hai ek naya mod, naye chehre aur kuch purane raaz ❤️🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) October 28, 2024
Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 arrives this 22 November, only on Netflix!#YehKaaliKaaliAnkheinOnNetflix pic.twitter.com/HeAhOf7Ygn