कार्तिक आर्यन की फिल्म में नजर आएंगे 'ये जवानी है दीवानी' के सितारे, करेंगे कैमियो
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन आने वाले दिनों में कई चर्चित फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक नाम फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का है, जिसके निर्देशन की कमान समीर विद्वान ने संभाली है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
खबर है कि इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री शरवरी वाघ के साथ बन सकती है।
अब इस बीच फिल्म के कलाकारों से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट
फिल्म को दिलचस्प बनाएगा इन सितारों का कैमिया
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में 'ये जवानी है दीवानी' के सभी सितारे यानी रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन कैमियो करते नजर आएंगे।
सभी मुख्य कलाकार एक खास भूमिका निभाने के लिए फिल्म में शामिल होंगे। यह एक दिलचस्प कैमियो होगा, जो फिल्म को और खास बनाएगा।
बता दें कि हाल ही में 'ये जवानी है दीवानी' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है।
तू मेरी मैं तेरा
2026 में रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म
कहा जा रहा है कि भले ही 'ये जवानी है दीवानी' के सभी मुख्य कलाकार उपलब्ध न हों, लेकिन निर्माताओं ने उनमें से दो को इसका हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे। फिल्म में उन सितारों का कैमियो इस बात पर निर्भर करता है कि उन कलाकारों की तारीखें मेल खानी चाहिए।
यह फिल्म 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है।