मनाली में नहीं हुई थी 'ये जवानी है दीवानी' की शूटिंग, जानिए फिल्म के दिलचस्प किस्से
क्या है खबर?
फिल्मकार अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया था।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए थे।
इस फिल्म को जितनी बार भी देखो आप कभी बोर नहीं होंगे।
आज हम इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सो पर चर्चा करने जा रहे हैं।
#1
दीपिका नहीं तो, कटरीना या अनुष्का होती फिल्म का हिस्सा
अयान मुखर्जी ने पहले ही सोच लिया था कि फिल्म में वह रणबीर और दीपिका को ही कास्ट करेंगे।
हालांकि, उनके सामने एक मुश्किल ये थी कि क्या वे दोनों एक दूसरे के साथ काम करने के लिए राजी होंगे? क्योंकि कुछ वक्त पहले उनका ब्रेकअप हुआ था।
वहीं दोनों सितारों ने इस फिल्म के लिए हांमी भर दी।
अयान तब दंग रह गए थे। उन्होंने सोचा था अगर दीपिका नहीं मानी तो कटरीना या अनुष्का शर्मा को कास्ट करेंगे।
#2
निर्माताओं को लगाने पड़े थे कोर्ट के चक्कर
इस फिल्म में दो सीन ऐसे हैं जब रणबीर कपूर रुहअफजा पीते हुए कहते हैं कि 'यह बहुत बुरा है'।
इस सीन की वजह से रुहअफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द नेशनल फाउंडेशन निर्माता- निर्देशक से काफी नाराज हो गई थी।
उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की थी।
इसके अलावा उन्होंने मेकर्स से माफी मांगने के लिए भी कहा। इस बीच निर्माताओं और कंपनी के बीच काफी नोंकझोंक चली।
#3
गुलमर्ग में हुई थी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म में दिखाया गया है कि रणबीर और दीपिका और दोस्तों के साथ मनाली घूमने गए हैं।
जबकि असल में फिल्म की टीम मनाली गई ही नहीं, बल्कि उन्होंने गुलमर्ग, श्रीनगर और पहलगाम के खूबसूरत हिस्सों में शूटिंग की।
शूटिंग के दौरान राज्य सरकार से फिल्म की टीम को पूरी सहायता मिली। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो राज्य सरकार और स्थानीय लोग यह देखकर बेहद नाराज हुए कि उनकी जगह का नाम ही नहीं इस्तेमाल किया गया।
#4
फिल्म के सफलता के दीपिका ने रखा था उपवास
दीपिका अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थीं। वह किसी भी हाल में चाहती थी कि उनकी यह फिल्म हिट साबित हो।
उन्होंने खास इसकी सफलता के लिए उपवास रखा और सिद्धि विनायतक मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए भी पहुंची।
दीपिका ने इससे पहले अपनी किसी भी फिल्म के लिए इस तरह की दीवानगी नहीं दिखाई थी।
हालांकि, उनकी मेहनत रंग लाई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
#5
जानबूझकर फिल्म में जोड़ा गया ये सीन
इस फिल्म में दीपिका एक डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं, "मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा, फिर से और तुम्हें नहीं होगा, फिर से" यह डायलॉग दर्शकों ने काफी पसंद किया।
क्या आप जानते हैं कि यह डायलॉग कभी फिल्म का हिस्सा था ही नहीं, बल्कि इसे बाद में इस सीन को जानबूझकर फिल्म में जोड़ा गया।
इसके बाद कहा जाने लगा कि दीपिका और रणबीर के रिश्ते फिर ठीक होने लगे हैं।